Sunday, 17 April 2016

राजस्थान के इतिहास के प्रथम मीणा आईएएस स्व. श्री जी. रामचंद्र जी

राजस्थान के इतिहास के प्रथम मीणा आईएएस स्व. श्री जी. रामचंद्र जी

File:Gramchandra.jpg

राजस्थान के इतिहास के प्रथम मीणा आईएएस स्व. श्री जी. रामचंद्र जी 1960 बैच के आईएएस अधिकारी थे । उनका जन्म ग्राम बैज़बाड़ी, नांगल राजवतान, तहसील लालसोट, ज़िला दौसा में 30 नवम्बर 1930 को हुआ । इनके पिता श्री ग्यारसा मीणा रोज़गार की तलाश में खारची, मारवाड़ जंक्शन, राजस्थान पहुँचे और मेहनत कर अपने बेटों को सफलता के शिखर पर पहुँचाया ।
ये मीणाओं के ऊपर लगे क्रिमिनल ट्राइब एक्ट हटने के मात्र 8 साल के भीतर आईएएस बन गए थे
ये आठ भाई और एक बहिन, कुल 9 भाई बहिन थे जिनमें स्व० चिमनसिंह मीना, गोविन्द राम मीना, जी० रामचंद्र, व अन्य । इनकी माता का नाम गंगा देवी था ।

जी. रामचंद्र जी के पुत्र व पुत्रियाँ पुष्यमित्र सिंह देव(आईपीएस), याज्ञ्मित्र सिंह देव(आरए एस), हंसा सिंहदेव आईएएस), गीता सिंहदेव(आरएएस) हैं ।

No comments:

Post a Comment